कोलकाता: झमाझम बारिश से तर हुआ बंगाल, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार सुबह से ही पूरे महानगर में बारिश हो रही है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
आज से बारिश के और अधिक बढ़ने की संभावना है।राज्य के हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और अन्य इलाके में भी खूब बारिश हो रही है। पिछले एक सप्ताह से इसी तरह का मौसम होने की वजह से राजधानी कोलकाता में घुटनों भर पानी जमा हुआ है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अधिकतर क्षेत्रों में जलजमाव है, जिसके कारण यातायात धीमी हो गई है और लोग घरों के अंदर दुबके रहने के लिए मजबूर हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी कोलकाता में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें