32 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

राजस्थान में आज होगी नए मंत्रियों की शपथ, सभी मंत्रियों ने कल दिया था इस्तीफ़ा

राजस्थान में नयी कैबिनेट के गठन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कल अपने सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए हैं. नए मंत्रिमंडल का गठन रविवार शाम को हो सकता है. यह सारी कवायद पायलट गुट के लोगों को मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए हुई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इससे पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत के आवास पर बैठक हुई थी. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. आज दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जाएंगे और वहां से सब कुछ तय होगा. माना जा रहा है कि मंत्री आज शाम चार बजे तक शपथ ले सकते हैं. उधर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

नए मंत्रिमंडल के लिए सचिन पायलट खेमे से मंत्री पद के लिए जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं. वह हेमाराम चौधरी ,बृजेन्द्र ओला, दिपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारीलाल मीणा हैं. वहीं इधर, गहलोत ख़ेमे से संभावित नाम हैं- बसपा से राजेन्द्र गुढा, निर्दलीय- महादेव खंडेला, संयम लोढ़ा, कांग्रेस विधायक- महेन्द्रजीतासिंह मालवीय, रामलाल जाट, मंजू मेघवाल, जाहिदा खान और शंकुतला रावत.

यहां 15 संसदीय सचिव बनाए जा सकते हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि पता नहीं क्या फैसले होंगे. ये या तो हाई कमान जानता है या अजय माकन जानते हैं. अजय माकन जिस काम के लिए आए हैं वह काम भी करना है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कल हुए राजनीतिक घटनाक्रम में राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंचे और उन्होंने राजस्थान के तीन मंत्रियों शिक्षामंत्री गोबिन्द सिंह जोटासरा, राजस्वमंत्री हरीश चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. इन तीनों ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है और कांग्रेस संगठन में काम करने की इच्छा जताई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here