मुंबई में आज आयोजित हुए किसान महासम्मेलन में किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को एकबार फिर 26 जनवरी की याद दिलाई है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार MSP पर जल्द फैसला ले ले वरना 26 जनवरी ज़्यादा दूर नहीं हैं. बता दें कि पिछली 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में कुछ किया था जिसमें लाल किले पर काफी उग्र प्रदर्शन हुआ था और सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने सख्त लहजे में कहा कि किसान ने बहुत झेल लिया है और इसलिए भारत सरकार को अपना दिमाग ठीक करते हुए एमएसपी पर काननू बनाना चाहिए।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
टिकैत ने कहा, ‘सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है और 4 लाख ट्रैक्टर भी यही हैं। भारत सरकार जो गुंडागर्दी करना चाहती है, वह गुंडागर्दी उनकी नहीं चलेगी।
राकेश टिकैत का ये बयान उस समय आया है जब सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि सत्र के पहले ही दिन केंद्र की ओर से कानून को वापस लेने का विधेयक लाया जाएगा। पीएम मोदी ने हाल में एमएसपी पर कानून संबंधी विचार के लिए कमिटी गठित करने की भी बात कही है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि सरकार धोखा कर रही है और किसानों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है। किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।’