स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में कहा कि यह कॉमन कोल्ड नहीं है, इसे हल्के में नहीं लें.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
लव अग्रवाल ने बताया कि WHO भी कह चुका है कि टीका नहीं लिया हो तो अस्पताल में भर्ती होने की आशंका बढ़ती है. टीका इन्फेक्शन और हॉस्पिटलाइजेशन की आशंका को कम करता है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि 12 राज्यों में100% लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है. ओमिक्रॉन के मामले को लेकर बताया गया कि 149 देश में इस वेरिएंट के 5 लाख 50 हजार से ज्यादा मामले हैं और इसके कारण दुनिया में 115 लोगों की मौत हुई है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ICMR के डीजी, डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि देश में टेस्टिंग प्रोडक्ट की कोई कमी नहीं है, हमारे देश में 3128 टेस्टिंग लैब्स हैं.corona के डिटेक्शन को लेकर देश में 4 तरह के टेस्ट किए जा रहे. उन्होंने कहा कि जहां तक होम एंटीजन टेस्ट ( HAT)की बात है, सभी पॉजिटव और निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड की जानी चाहिए. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि जो बुजर्ग लोग छूट गए है वे वैक्सीन का अपना दूसरा डोज जरूर लें. दवा का जरूरत से ज्यादा यूज न हो.