दो दिन पहले बसपा नेता अरशद राणा ने मायावती पर पैसे लेकर टिकट न देने का आरोप लगाया था और थाने में शिकायत करते हुए फूट फूटकर रोये थे, कुछ ऐसा ही नज़ारा आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने देखने को मिला जब टिकट न मिलने से नाराज एक कार्यकर्ता ने खुद को जलाने की कोशिश की।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
यह तो अच्छा रहा कि समय पर राहगीरों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया और इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों ने कहा कि आदित्य ठाकुर अलीगढ़ के छारा निर्वाचन क्षेत्र से यूपी चुनाव लड़ने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पकड़े जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भावुक ठाकुर ने कहा कि आज मैं यहां अपनी जान दे दूंगा। मुझे जेल में डालकर भी आप मुझे रोक नहीं पाएंगे। मुझे न्याय चाहिए।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं, ठाकुर को पार्टी पर उनका टिकट लूटने और बाहरी लोगों को देने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीदवारी से वंचित कर दिया गया।