पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज़ से बोर्ड को दो अरब पाकिस्तानी रुपये की कमाई हुई है. रमीज़ राजा का कहना है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बेहतर खबर है. PCB चेयरमैन का कहना है कि टी-20 वर्ल्डकप में भारत को हराना हमारे लिए गेमचेंजिंग रहा.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट और टी-20 सीरीज़ अपने नाम की. जबकि वनडे सीरीज़ पर पाकिस्तान ने कब्जा किया.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रमीज़ राजा के मुताबिक, इस दौरे से हमें जितनी भी कमाई हुई है उसका इस्तेमाल युवा क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग, ग्राउंड स्टाफ और कोचिंग पर किया जाएगा. पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि भारत को टी-20 वर्ल्डकप में हराना हमारे लिए गेमचेंजिंग साबित हुआ.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रमीज राजा ने कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत को टी-20 वर्ल्डकप में हराया, उससे पीएसएल में काफी फायदा हुआ. क्योंकि इसके बाद कमर्शियल के रेट बढ़े और उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आई और इस टूर से करीब दो अरब रुपये की कमाई हो रही है.