उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनिदास को गिरफ्तार कर लिया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
एक मस्जिद के सामने खुलेआम हेट स्पीच देने वाले महंत के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया था. घटना के छह दिन बाद महंत के खिलाफ पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. अब पुलिस ने बजरंग मुनि को सीतापुर से गिरफ्तार कर लिया है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हेट स्पीच का मामला सामने आया था. जिसमें खैराबादी स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास को हेट स्पीच देते देखा गया था. वीडियो में महंत बजरंग मुनि दास मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने 1 सप्ताह के अंदर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे. फिलहाल सीतापुर जिले के थाना कमलापुर ब्लॉक कसमंडा सीएचसी में बजरंग मुनि दास का मेडिकल कराया गया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह भीड़ के सामने एक समुदाय विशेष की महिलाओं और बेटियों को घर से निकाल कर रेप करने की बात कह रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज किया.