अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर फिर से वापसी होगी की नहीं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने इस बारे में बड़ा संकेत दिया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने कहा है कि एक बार ट्विटर (Twitter) खरीद की प्रक्रिया खत्म हो जाए तो वे उसकी नीतियों में बड़ा बदलाव करेंगे.
इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया गया परमानेंट बैन भी शामिल है. मस्क ने मंगलवार को कहा कि वे ट्रंप के ट्विटर अकांउट से बैन हटा देंगे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ट्रंप पर यह बैन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद कैपिटल हिल्स एरिया में हुई हिंसा और उनके बयानों के बाद लगाया गया था.
एलन मस्क ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मेरे विचार से डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया गया बैन सही नहीं था. मुझे लगता है कि वह एक मिस्टेक थी. इस फैसले ने अमेरिका के एक बड़े वर्ग की आवाज को दबाने का काम किया और ट्रंप की अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली.’
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने सहमति व्यक्त की कि डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर से स्थायी रूप से प्रतिबंधित करना एक व्यावसायिक निर्णय था और व्यवसायों को ये निर्णय नहीं लेने चाहिए. ‘हमें हमेशा अपने निर्णयों पर फिर से विचार करना चाहिए और आवश्यकतानुसार बदलते रहना चाहिए.