यूपी सरकार की लगातार तीन दिन तक चली तबादला एक्सप्रेस के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने न्यायिक प्रक्रिया में रविवार को बड़ा फेरबदल कर दिया। हाईकोर्ट प्रशासन ने यूपी के विभिन्न जिला न्यायालयों से स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों की तैनाती की है। साथ ही सिविल जज जूनियर डिवीजन स्तर के कुछ और न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर उन्हें भी तैनाती दी है। इस प्रक्रिया में 1085 न्यायिक अधिकारी इधर से उधर हुए हैं। इनमें एडीजे स्तर के 427, सिविल जज सीनियर डिवीजन स्तर के 233 तथा सिविल जज जूनियर डिविजन स्तर के 425 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।
रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार समस्त न्यायिक अधिकारियों को सोमवार को अपना चार्ज हस्तांतरित करना है। इन सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल नई तैनाती के स्थान पर चार्ज ग्रहण करें।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट प्रशासन ने गत 20 जून को एडीजे, सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सिविल जज जूनियर डिवीजन स्तर के 617 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया था।