पुडुचेरी में एच3एन2 इंफ्लुएंजा के अब तक 79 मामले सामने आए हैं। हालांकि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक इससे किसी मौत की सूचना नहीं आई है। बता दें कि देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा संक्रमण जानलेवा हो गया है। हरियाणा, कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
देश में अब तक एच3एन2 सहित विभिन्न फ्लू से संक्रमित तीन हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। इनमें से 1,245 मरीज जनवरी में मिले थे। फरवरी में 1,307 और एक से नौ मार्च तक 486 मरीज मिले हैं। वहीं गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि 10 मार्च तक राज्य में तीन एच3एन2 मामले और एच1एन1 के 77 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक की मौत हुई है।