23 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

टीम इंडिया का ऐलान WTC फाइनल के लिए, रहाणे की एंट्री

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. फाइनल मैच 7 जून को इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाना है। 34 साल के रहाणे को 2021-22 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि मौजूदा आईपीएल-2023 में रहाणे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

WTC फाइनल के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

रहाणे रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 57.63 की औसत से 634 रन बनाए। इसमें दो शतक शामिल थे। हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद मुंबई की टीम नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई। हालाँकि, रहाणे इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक पांच पारियों में 199.0 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here