मिजोरम में असम राइफल्स को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां 18 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन और 1.21 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। इसके अलावा चम्फाई जिले में पांच म्यांमारके नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को मिजोरम-म्यांमार सीमा पर जोटे और जोखावथर गांवों में अभियान चलाया। इस दौरान 2.61 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया।
असम राइफल्स के अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई हेरोइन का बाजार मूल्य 18.30 करोड़ रुपये आंका गया है। इस दौरान बेहिसाब नकदी भारतीय मुद्रा नोटों में भी मिली। जब्त की गई नकदी 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये और 50 रुपये के नोट के रूप में थी। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी और जब्त किए गए मादक पदार्थ को कानूनी कार्यवाही के लिए चम्फाई पुलिस को सौंप दिया गया।
मंगलवार को डाले गए थे मत
40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के तीन दिन बाद यह अभियान चलाया गया। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।