32 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

एक दिन में नौ नवजात शिशुओं की मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई मौत, मचा हडकंप

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दिन में में नौ नवजात शिशुओं की मौत की खबर आ रही है। इसके बाद बंगाल में हडकंप मच गया है। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में हुई इस घटना पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने एक जांच समिति गठित कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का दावा है कि एसएनसीयू वार्ड की क्षमता 54 बच्चों की है, लेकिन करीब 100 नवजात शिशुओं को भर्ती किया जाता है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। ज्यादातर बच्चे बेहद खराब हालत में रेफर किए गए थे और मौतें हो गईं। जानकारी के मुताबिक मरने वाले ज्यादातर बच्चों का वजन कम था।

सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज के अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि जंगीपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड के नवीनीकरण के कारण सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जा रहा है। नतीजतन, अस्पातल पर मरीज भर्ती का दबाव बढ़ गया है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here