केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई की सुबह भारी भूस्खलन हुआ, जिसके कारण एक बड़ा इलाका मलबे में दब गया, जिससे कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। लापता लोगों की संख्या को देखते हुए मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर खूबसूरत गांव – मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा – अब भूस्खलन की वजह से उदास हो गए हैं, क्योंकि ये इलाके दूसरी जगहों से कट गए हैं। बाढ़ के पानी में बह गए वाहन पेड़ों के तने में फंसे हुए और कई जगहों पर डूबे हुए देखे जा सकते हैं।
पहाड़ियों से बड़े-बड़े पत्थर लुढ़ककर आ रहे थे और बचावकर्मियों के रास्ते में बाधा बन रहे थे। बचाव कार्य में लगे लोगों को भारी बारिश के बीच मृतकों और घायलों को एंबुलेंस में ले जाते देखा जा सकता है। लोग 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम को फोन नंबर – 9497900402, 0471 2721566 पर सूचना दे सकते हैं । कंट्रोल रूम राज्य पुलिस प्रमुख के सीधे नियंत्रण में काम करता है।