26 C
Mumbai
Wednesday, November 20, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

नवसारी तट से 60 किलोग्राम चरस बरामद, कीमत 30 करोड़ आंकी गई; एक हफ्ते में गुजरात में ऐसी चौथी घटना

पुलिस ने गुरुवार को गुजरात के नवसारी जिले के ओंजाल गांव के पास समुद्र तट से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, तट से 30 करोड़ रुपये कीमत की 60 किलोग्राम चरस से भरे 50 पैकेट बरामद किए गए हैं। यह एक सप्ताह में चौथी घटना है, जब दक्षिण गुजरात क्षेत्र में तटरेखा से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील अग्रवाल ने बताया कि हफ्ते की शुरुआत में सूरत और वलसाड जिलों के तटीय क्षेत्रों से चरस के पैकेट जब्त किए गए थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने नवसारी के तटरेखा की जांच के लिए कई टीमें बनाईं थीं।

एसपी ने बताया कि हमारे तलाशी अभियान के दौरान हमने चरस के 50 पैकेट बरामद किए। यह ओंजल गांव के पास समुद्र तट पर पांच अलग-अलग स्थानों पर लावारिस पड़े थे। हर पैकेट में 1,200 ग्राम चरस थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1000 ग्राम चरस की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। कुल मिलाकर हमने 30 करोड़ रुपये की कीमत की 60 किलोग्राम चरस जब्त की है।

अग्रवाल ने बताया कि हर पैकेट के अंदर मादक पदार्थ को प्लास्टिक और कपड़े के जरिए छिपाया गया था। इन पैकेटों पर उर्दू और अफगानी में कुछ लिखा हुआ था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ये पैकेट कुछ समय के लिए समुद्र में बह गए और फिर यहां किनारे पर आ गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जिले के तट पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है। 

एक हफ्ते में गुजरात में ऐसी चौथी घटना
इससे पहले 12 अगस्त को वलसाड जिले के उदवाड़ा गांव के पास तट पर चरस के 10 पैकेट बरामद किए गए थे। एक दिन बाद पुलिस ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में हजीरा गांव के पास समुद्र तट पर पड़े 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के चरस के तीन पैकेट बरामद किए थे। उसी दिन पुलिस ने वलसाड जिले के दांती समुद्र तट से 10 करोड़ रुपये मूल्य के चरस के 21 पैकेट बरामद किए थे।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here