मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड लगातार टूट रहे हैं। शुक्रवार को जारी कोरोना वायरस के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 58,993 नए मामले सामने आए हैं । गुरुवार को राज्य में 56,286 नए मामले सामने आए थे। वहीं कोरोना की चपेट में आने से शुक्रवार को 301 लोगों की मौत हुई है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की कुल संख्या 32,88,540 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर57,329 पहुंच गई है। इस खतरनाक वायरस से पिछले 24 घंटों में 45,391 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या अब 26,95,148 हो गई है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं महाराष्ट्र के अन्य प्रमुख शहरों के मुकाबले मुंबई कोरोना वायरस से इस समय बेहद प्रभावित है। शहर में फिलहाल नाइट कर्फ्यू है जिसे मिनी लॉकडाउन भी कहा जा रहा है और ये इसलिए क्यूंकि शहर की ज़्यदातर दुकाने बंद हैं। राज्य सरकार ने मुंबई में कड़ी कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी हैं। लेकिन इसके बावजूद मुंबई में लगातार हज़ारों की संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें