नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने रोड शो, पदयात्रा और वाहन रैलियों पर लगाई रोक, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में रोड शो, पदयात्रा, साइकिल और वाहन रैलियों पर गुरुवार शाम सात बजे से रोक लगा दी है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से बने हालात को देखते हुए आयोग ने एक बार फिर सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
पहले दी गयी अनुमति वापस
आयोग कहा है कि पश्चिम बंगाल में न तो किसी रोड शो की इजाजत होगी, न किसी पदयात्रा की। कोई भी दल या नेता साइकिल, बाइक या वाहन रैली नहीं निकाल सकता। आयोग ने कहा है कि यदि इस तरह की कोई भी अनुमति पहले दी जा चुकी है तो उसे वापस लिया जाता है। आयोग ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि कई राजनीतिक दल और प्रत्याशी जनसभाओं के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
500 से अधिक लोगों वाली जनसभाओं पर भी रोक
निर्वाचन आयोग ने एक स्थान पर 500 से अधिक लोगों वाली जनसभाओं के आयोजन पर भी रोक लगा दी है। इस दौरान शारीरिक दूरी और कोरोना से संबंधित अन्य सभी नियमों का पालन करना होगा।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें