मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हो गई। विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह के अनुसार, रात 3 बजे एसी में से अचानक आग नीचे गिरी। आईसीयू में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
एयरकंडीशनर में विस्फोट
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि करीब 03.15 बजे विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एयरकंडीशनर में विस्फोट हो जाने से आग लग गयी। आईसीयू वार्ड में 17 मरीज भर्ती थे। घटना में 13 मरीजों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
दोषियों पर होगी कार्रवाई
घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी और 10 दिन में रिपोर्ट लेकर दोषियों पर कार्रवाई होगी। वहीं मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बाकी मरीज़ों का दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें