मुंबई: महाराष्ट्र में बढ़ेगा 15 दिनों के लिए वापस लॉकडाउन, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते 15 दिनों के लिए मिनी लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। पिछला लॉकडाउन, जो 4 अप्रैल को लगाया गया था, 30 अप्रैल को समाप्त होना है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में यह फैसला लिया गया। राजेश टोपे ने बताया कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों की राय थी कि वर्तमान कोविड प्रतिबंध अगले 15 दिनों के लिए बढ़ाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला मौजूदा लॉकडाउन के अंतिम दिन किया जाएगा।
राजेश टोपे ने वैक्सीन को लेकर भी कहा कि फिलहाल सिर्फ 8 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकती है। बहुत ही कम वैक्सीन की सप्लाई राज्य को हो रही है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल के सभी लोगों के लिए 1 मई से वैक्सीनेशन नहीं होगा।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इसके लिए कोविन ऐप पर एंट्री जरूरी होगी। सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका नहीं लगवाया जा सकता। उन्होंने कहा कि एक कमिटी बनाकर 18+ लोगों के वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लानिंग किया जाएगा। उऩ्होंने बताया कि हमारे पास टीकाकरण करने के लिए सभी बुनियादी ढांचे हैं लेकिन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं हैं। सीएम विभिन्न वैक्सीन निर्माताओं से बात कर रहे हैं। 18-44 वर्ष के बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग केंद्र होंगे।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां महामारी के बेकाबू होते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके तहत आवश्यक कामों को छोड़कर प्रदेश में हर तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद प्रदेश में कोरोना के मामलों पर कोई लगाम नहीं लगी। रोजाना महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।