अयोध्या: उत्तर प्रदेश में हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लिटमस टेस्ट की तरह देखा जा रहा है. इस लिटमस टेस्ट में कुछ रुझान ऐसे आ रहे हैं, जो कहीं ना कहीं चौंकाने वाले हैं- योगी सरकार में राम मंदिर का कार्य शुरू हो जाना विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा था और न केवल अयोध्या में बल्कि यूपी में बीजेपी को इसके जरिए वोटों में बढ़ोत्तरी की पूरी उम्मीद थी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
लेकिन पंचायत चुनाव के रुझानों में कुछ और ही तस्वीर नजर आ रही है. अयोध्या में 40 में से 24 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी केवल 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जनपद की 14 सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं. हालांकि अभी रुझान और नतीजे आने में कई घंटे तक बाकी हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों के रुझान में 3050 जिला पंचायतों में से 702 पर बीजेपी आगे चल रही है. सपा 504 पर, तो बसपा 132 पर बढ़त लिए है. वहीं कांग्रेस 62 सीटों के साथ आगे है, जबकि अन्य 608 के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें की पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के चयन में ही पार्टी में विद्रोह की स्थिति बन गई थी. 79 सीटों के लिए करीब 350 आवेदन आए थे. ज्यादातर आवेदन पार्टी के कार्यकर्ताओं के थे, टिकट ना मिलने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर अपना लिया था, जिससे नाराज होकर प्रदेश कार्यालय में बगावत करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को 6 वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था.