दो की डूबने से मौत, एक को ही बचाया जा सका
उदयपुर: मां के नामपर कलंक, पति पत्नी के झगड़े में पत्नी ने तीन बच्चों को तालाब में फेंक दिया। थोड़ी सी तुनकमिजाजी के चलते दो मासूम डूब गए, एक को ही बचाया जा सका। इस घटना को जिसने भी सुना उसने महिला के ‘मां’ होने के नाम पर अफसोस जाहिर किया। मामला उदयपुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र का है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
पति से नाराज थी, तीन मासूम को तालाब में फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार सराडा थाना क्षेत्र के पाल सैपुर का है। पाल सैपुर के तालाब फला निवासी हाजाराम पुत्र बदाजी मीणा की पत्नी हकरी किसी बात को लेकर पति से नाराज थी। आवेश में महिला ने सोमवार अपराह्न अपने तीन मासूम बच्चों को गांव के समीप स्थित आकली तालाब में फेंक दिया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
लोगों ने पानी में कूदकर बच्चों को तलाश किया, डूबने से दो की मौत
एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो चिल्लाया जिस पर दौड़े लोगों ने पानी में कूदकर बच्चों को तलाश किया तो पांच साल की माधवी को बेसुध अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया। तीन साल के रोहित व छह माह के ललित की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। महिला फरार हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति मजदूरी करने बाहर गया हुआ था।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मौके पर पहुंचे सराड़ा थानाधिकारी
मौके पर पहुंचे सराड़ा थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि बेसुध बच्ची को उपचार के लिए तत्काल सराड़ा हाॅस्पिटल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार रात को उदयपुर रेफर कर दिया गया। दोनों मासूमों के शव सराड़ा मोर्चरी में पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किए गए।
प्रार्थी लिम्बा पुत्र विरजी मीणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।