About Us – MANVADHIKAR ABHIVYAKTI NEWS –
हमारे बारे – (About Us) यह अखबार संगठन (यह समाचार पत्र श्रमिक उत्थान एंव सामाजिक कल्याणकारी असोसिएशन द्वारा संचालित ) द्वारा मुफ्त में वितरित किया जाता है। आप हमारे संगठन की मदद कर सकते हैं, आप हमारे संगठन के खाते में अनुदान / चन्दा दान कर सकते हैं, संगठन (NGO) का SBI बचत खाता संख्या a / c – 34005535892, IFSC : SBIN0001053 है, आप हमारे संगठन के खाते में अनुदान / चन्दा दान कर सकते हैं, आप अपने विज्ञापन / संदेश / प्रचार के लिये आप गूगल पे के मध्यम से भी इस नंबर 9004761777 पर अनुदान / चन्दा दान कर सकते हैं। आपकी मदद संस्था को साहस और शक्ति प्रदान करेगी। धन्यवाद !
About Us – संस्था द्वारा आप से सहयोग के लिये आग्रह : –
प्रिय अनुदान दाताओं, विज्ञापन दाताओं, अभिकर्ताओं, सुधि पाठकों व संमानित जनों, संस्था आपको विश्वास दिलाती है कि आपका बहुमूल्य योगदान, सहयोग निरर्थक नहीं जाने दिया जायेगा, संस्था अपने समाचार पत्र ‘मानवाधिकार अभिव्यक्ति’ के माध्यम से सभी ज्वलंत समस्याओं, भ्रष्टाचार व अपराध, बाल श्रम व महिला उत्पीड़न व अन्याय का पुरजोर विरोध ही नही अपितु निष्पक्षता और निडरता के साथ इनके खिलाफ पुरजोर आवाज बुलंद करेगी, साथ ही गरीब मजलूमों की आवाज शासन व प्रशसान के कानों तक पहुंचाने का कार्य करेगी एवं उचित न्याय दिलाने के लिये कटिबद्ध है, तथा इस पत्र का कोई मूल्य नहीं है इसे गरीब बयोवृद्ध व दिव्यांग जनों, विधवाओं / असहाय महिलाओं वितरकों की सहायता मात्र हेतु सहयोग राशि रु. 1 / – निर्धारित की गयी है जो वितरकों व इससे संंबन्धित जनों को प्राप्त होगा / प्रदान किया जा सकेगा या पत्र वितरण संबन्धी अन्य खर्च के रूप में खर्च किया जा सकेगा, व संंबन्धित अन्य माध्यम से आप तक समाचार खबर पहुंचाने के कार्य में सहयोग प्रदान करेगा। अतः आपका बहुमूल्य सहयेग आपेक्षाकृत है, अपना बहुमूल्य सहयोग अवश्य प्रदान करें। info@manvadhikarabhivyakti.in / manvadhikar.abhivyakti@gmail.com
घन्यवाद
आपके सहयोग का आभारी