अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में केजरीवाल की कस्टडी पर ईडी उन्हें लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है. सभी लोग कोर्टरूम में मौजूद हैं. थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी.
कोर्टरूम में जाते हुए अरविंद केजरीवाल से मीडिया से कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. भले ही मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर. थोड़ी देर में उनकी कस्टडी को लेकर सुनवाई होगी.
कोर्ट रूम में जाते हुए अरविंद केजरीवाल से मीडिया से कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है. भले ही मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर. थोड़ी देर में उनकी कस्टडी को लेकर सुनवाई होगी.
कोर्ट रूम में जज बैठ चुके हैं. अरविंद केजरीवाल फिलहाल अपने वकीलों से बात कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल आ रहे हैं. उनका ही इंतजार किया जा रहा है. एक बार एएसजी आ जाएंगे, तो सुनवाई शुरू हो जाएगी. एएसजी ईडी की तरफ से पेश हो रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल की कस्टडी को लेकर ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है. ईडी की तरफ से 10 दिन की रिमांड को लेकर याचिका दायर की गई है.
दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल की कस्टडी को लेकर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए हैं, जबकि ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू कोर्ट में पहुंचे हैं.
ईडी की तरफ से अदालत में पेश हुए एएसजी एस वी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च रात 9.05 बजे गिरफ्तार किया. हम 10 दिन की रिमांड चाहते हैं.