26 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

BoB ने किया विश्व खाद्य दिवस पर ‘बड़ौदा किसान पखवाड़े’ का आयोजन

पब्लिक सेक्टर के अग्रणी बैंक बॉब यानी बैंक ऑफ़ बड़ौदा विश्व खाद्य दिवस पर बड़ौदा किसान पखवाड़े का आयोजन कर रहा है जो 16 अक्टूबर से शुरू हुआ है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बैंक द्वारा प्रदान की जा रही अपनी विशिष्ट योजनाओं और उत्पादों के साथ साथ बैंक के आदर्श मूल्यों के सम्बन्ध में किसानों व आम लोगों को जागरूक करना है. इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बैंक ऑफ़ बड़ौदा लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह ने विस्तार से किसानों से जुड़े इस कार्यक्रम, बैंक की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे लखनऊ अंचल में कार्यरत बैंक की समस्त शाखाओं / कार्यालयों द्वारा विगत तीन वर्षों से वृहद रूप से आयोजित किया जाता रहा है, परंतु वर्तमान में कोविड -19 विश्वव्यापी महामारी के समय में अधिकांश कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किए जारहे हैं तथा उनमें निर्धारित सभी सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जारहा है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत अंचल की समस्त ग्रामीण एवं अर्धशहरी शाखाएँ अपने स्तर पर 25 से 31 को मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन करेंगी । बैंक की समस्त शाखाओं एवं बैंक के 11 अग्रणी जिलों में एलडीएम के सहयोग से लगभग 3000 वर्चुअल / वास्तविक कृषक चौपाल का आयोजन किया जायेगा । इन कार्यक्रमों में कृषकों को कृषि ऋण वितरण के अलावा विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी किसान भाइयों को उपलब्ध कराई जाएगी ।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा, लखनऊ अंचल द्वारा अपने सामाजिक व आर्थिक उत्थान के दायित्व के निर्वहन हेतु अंचल में -12- बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान (बड़ौदा आरसेटी), -12- वित्तीय साक्षरता केन्द्र (एफ.एल.सी.सी.) की स्थापना अपने सभी -11- अग्रणी जनपदों में की गयी है। जिनके द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को पूर्णतय: नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम चलायी जा रही है तथा अभी तक लगभग -82677- युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रसिक्षित किया जा चुका है जिसमें से -41,092- युवा अपना खुद का रोजगार चला रहे हैं जिसमें से -186,232- युवाओं को बैंक ऋण भी प्रदान किये है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

श्री सिंह ने यह भी अवगत कराया कि अग्रणी बैंक की भूमिका में बैंक द्वारा कृषि स्नातक/ परास्नातकों हेतु तैयार विशेष एग्रीजंक्शन योजना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों के वित्त पोषण हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) की योजना हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से एम.ओ.यू. भी किया है। बैंक ने 21 सितम्बर 2019 को कृषकों हेतु “बड़ौदा किसान” नाम से कृषि डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारम्भ किया है जिसपर कृषकों की समस्त सामान्य आवश्यकताओं जैसे मौसम सम्बन्धी पूर्वानुमान, मण्डी भाव, उच्च कृषि तकनीक आदि जैसी अनेकों जानकारीयां उपलब्ध है |

उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बैंक को अपने सभी हितधारको के प्रति पुन: समर्पित करने तथा अपने प्रयासों की जानकारी से अवगत कराना है ताकि 114 वर्ष पुराना यह बैंक पुन: अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने उत्पादों को ढ़ाल सके व जनमानस के और नजदीक आ सके। साथ ही बैंक की यह अभिनव पहल कृषकों की आय को 2022 तक दुगुना करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here