32 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

CBSE ने जारी किया टर्म-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

सीबीएसई द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी हो गए हैं . सीबीएसई एग्जाम डीटेल गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. सीबीएसई 10वीं टर्म-1 बोर्ड माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी और 12वीं बोर्ड टर्म -1 माइनर परीक्षाएं 16 नवंबर से आयोजित की जाएंगी. वहीं 10वीं मेजर विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होंगे और 12वीं क्लास के मेजर विषयों के एग्जाम 01 से 22 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- पंजीकरण संख्या / रोल नंबर / जन्म तिथि.
अब स्क्रीन पर हॉल टिकट स्क्रीन दिखाई देगा.
हॉल टिकट को डाउनलोड करें. एक प्रिंट आउट निकाल लें.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सीबीएसई ने छात्रों को एग्जाम सिटी और देश बदलने का भी मौका दिया है. कोविड -19 के चलते जो छात्र जिस शहर में हैं वहां बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं. एग्जाम सिटी चेंज करने की रिक्वेस्ट करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर तक है. इसके बाद, स्कूल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट अपलोड करेंगे. ध्यान दें कि 10 नवंबर रात 11.59 बजे के बाद छात्रों द्वारा किए गए एग्जाम सिटी बदलने का अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

CBSE बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट (OMR Sheet) भरने के लिए केवल नीले और काले बॉल प्वाइंट पेन की अनुमति होगी. ओएमआर शीट भरने में पेंसिल का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है. छात्रों को सभी उत्तरों को प्रश्न क्रम संख्या के अनुसार चिह्नित करना होगा. उत्तर को सर्कल में अंकित करने के बाद, उम्मीदवारों को दिए गए बॉक्स में चयनित विकल्प लिखना है. बॉक्स में लिखे गए उत्तर को बोर्ड द्वारा अंतिम माना जाएगा.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here