उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेंगे।
सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार योगी सरकार का शपथ ग्रहण शाम चार बजे होगा। इसे लेकर तैयारियां भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में की जा रही हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
योगी मंत्रिमंडल की रूपरेखा क्या होगी, इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आ सकी है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के फाइनल नहीं हो सकने की वजह से ही शपथ ग्रहण की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इससे पहले 21 मार्च और फिर 24 मार्च को शपथ लेने की खबरें आई थीं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
भाजपा ने यूपी चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सात चरणों में हुए चुनाव के नतीजे पिछले हफ्ते आए थे। भाजपा ने 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी चुनाव में अकेले 255 सीटों पर जीत दर्ज की। पिछले 37 सालों में यह पहली बार था जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर यूपी में सत्ता में लौटी है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें