30 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

FTP में ICC के 173 टेस्ट, मिले तीन देशों को 121 टेस्ट मैच

ICC ने साल 2023 से लेकर 2027 तक का पुरूष क्रिकेट के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान कर दिया है. इस दौरान कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. जिसमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 इंटरेनशनल मैच खेले जाने हैं. इस सर्किल में ICC मेन्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले दो चक्र, कई ICC इवेंट और कई द्विपक्षीय और साथ ही ट्राई-सीरीज़ भी शामिल हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के शेड्यूल के बारे में बात करें तो भारत इस दौरान 2 बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सबसे खास बात ये है कि बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आपस में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह 30 साल में पहली बार होगा जब भारतीय टीम बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज में 5 मैचों की सीरीज खेलेगी. बता दें कि आखिरी बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 1992 में खेली थी. साल 2023-25 च्रक्र में भारत की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाकर 5 टेस्ट मैच खेलेगी तो वहीं 2025-27 सर्किल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आएगी.

ऑस्ट्रेलिया के महान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज करने पर अपनी राय दी और का कि यह फैसला काफी कमाल का है. उन्होंने आईसीसी चैनल पर अपनी राय रखी और कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के दर्शक और शायद दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच देखना चाहते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी खिलाड़ी इसका आनंद उठाएंगे.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसके अलावा डब्ल्यूटीसी (WTC) के मौजूदा चक्र में एशेज टेस्ट सीरीज की ही तरह इंग्लैंड-भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज 5 मैचों की टेस्ट होगी. 2023 से 2027 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के दौरान भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस दौरान इंग्लैंड 22, ऑस्ट्रेलिया 21 और भारत 20 टेस्ट मैच खेलने वाला है.

इसके साथ-साथ वेस्टइंडीज औऱ यूएसए मिलकर 2024 टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी करने वाले हैं. इसके अलावा 2025 में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगी. फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 2026 में भारत और श्रीलंकाई टीम मिलकर 2026 के टी-20 वर्ल्डकप की मेजबानी करेगी. वहीं, 2027 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की टीम मिलकर करेगी.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीं, बात करें इस फ्यूचर टूर प्रोग्राम के दौरान सफेद गेंद वाली द्विपक्षीय और त्रिकोणीय सीरीज भी काफी दिलचस्प होंगे. क्योंकि ये सभी टूर्नामेंट संबंधित टीम की रैंकिंग को सर्वेश्रेष्ठ पोजिशन तक लाने में अहम भूमिका निभाएंगे. यही नहीं टीमों की रैंकिंग ही यह तय करने में मदद करेगी कि कौन सी टीमें आईसीसी आयोजनों के लिए क्वालीफाई करने में समर्थ है.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here