पांच राज्यों में चुनावों की तैयारियों की बीच मोदी सरकार ने अपने एक और फैसले पर फिलहाल यू टर्न मारा है और फैसले को फिलहाल टाल दिया है. दरअसल नए साल से कपड़ों पर पांच फीसद की जगह 12 प्रतिशत गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स लेने का फैसला मोदी सरकार ने किया था जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। अब इसपर फैसला फरवरी 2022 में होने वाली अगली समीक्षा बैठक में होगा।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बता दें कि वित्त मंत्रालय ने तय किया था कि 1 जनवरी से कपड़े पर GST(गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स) को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जाएगा, लेकिन इससे व्यापारी नाराज थे. उनका कहना है कि इससे व्यापार में कमी आएगी, विदेशी कपड़े ज़्यादा बिकेंगे और टैक्स की चोरी भी बढ़ेगी. इसको लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे थे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हिमाचल सरकार के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा है कि रेडीमेड गारमेंट पर GST की बढ़ोतरी फिलहाल अगली बैठक तक नहीं होगी. परिषद फरवरी 2022 में अपनी अगली बैठक में इस मामले की समीक्षा करेगी।”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि वर्तमान में, ₹1,000 प्रति पीस तक की बिक्री पर 5 प्रतिशत कर वसूला जाता है।