26 C
Mumbai
Monday, July 15, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Surat में बड़ा हादसा, छह मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी; कई लोगों के फंसे होने की आशंका

गुजरात के सूरत जिले में आज दोपहर सचिन पाली इलाके में एक छह मंजिला इमारत अचानक से भरभरा कर ढह गई। जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, जिसके बाद से राहत और बचाव अभियान जारी है।

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया, कि दोपहर करीब 3 बजे सचिन इलाके में एक छह मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत में रहने वाले कई लोग मलबे में फंसे हैं। पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। मलबे में दबी एक महिला को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। इस इमारत के अंदर 30 फ्लैट में से 4-5 फ्लैट में कुछ लोग रह रहे थे और बाकी फ्लैट खाली थे। जब ये हादसा हुआ तो उस वक्त इमारत में रहने वाले कई लोग काम पर गए थे और कई लोग रात की शिफ्ट के बाद इमारत में सो रहे थे, जो फंस गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं, अनुमान है कि मकान के मलबे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था। जिनमें से अधिकतर इस क्षेत्र में स्थित कारखानों में काम करने वाले लोग रहते थे। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत काफी जर्जर हो गई थी और प्रशासन ने इसे खाली करने के लिए नोटिस भी दे दिया था, लेकिन फिर लोग इसमें रह रहे थे। वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस और बाकी टीमें बचाव अभियान चला रही है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here