चुनाव आयोग ने गुरुवार को टीआरएस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को बताया कि उसने उनकी पार्टी का नाम परिवर्तन स्वीकार कर लिया है। केसीआर ने इसी साल अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया था।
टीआरएस को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी के नाम बदलने के अनुरोध का हवाला दिया। पत्र में लिखा गया, पांच अक्तूबर 2022 को आपके द्वारा जारी पत्र पर मुझे यह कहने का निर्देश दिया गया है कि आयोग ने आपकी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से भारत राष्ट्र समिति करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। इस संबध में जरूरी अधिसूचना उचित समय पर जारी की जाएगी।
तेलंगाना की सत्तारूढ़ टीआरएस ने 5 अक्तूबर को अपना नाम बदलकर ‘बीआरएस’ कर लिया था, जिससे पार्टी का ‘राष्ट्रीय राजनीति’ में प्रवेश हो गया। यहां पार्टी की आम सभा में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। राव ने प्रस्ताव पढ़ा और घोषणा की कि पार्टी की आम सभा ने सर्वसम्मति से टीआरएस से बीआरएस नाम बदलने का फैसला किया है।