सहारनपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोगों की मौत गई, मरने वालों में फैक्ट्री का संचालन भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में 7-8 लोग काम करते थे। घटना थाना सरसावा क्षेत्र के सौराणा के पास बलवंतपुर गांव की है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद 2 लोग और बेदम हो गए। हादसे में मरने वाले वाले सभी लोग सरसावा के सलेमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हादसे के बाद सहारनपुर के आईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में सात से आठ लोगों के काम करने की जानकारी प्राप्त हुई। 3 लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा चुकी है। एक नाजुक हालत में घायल को अस्तपताल में भेजा गया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
घटनास्थल से मलबा हटाने की कोशिशें जारी हैं, ताकि कोई कैजुअल्टी या और कोई इंजर्ड हो तो उसे जल्द रेस्क्यू किया जा सके। सहारनपुर में हुए हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल, सागर, कार्तिक, वर्धनपाल, सुमित की मौत हुई है। वहीं, घायल शख्स का नाम वंश उर्फ विशाल बताया जा रहा है। पुलिस धमाके की वजह को तलाशने में लगी है।