अडानी ग्रुप के शेयरों में आई हालिया गिरावट पर दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस ने कहा कि ये गिरावट अडानी की समस्या है, न कि भारत की। मोबियस ने भारत को लेकर अपने बुलिश नजरिए को दोबारा दोहराया। मोबियस ने पिछले हफ्ते कहा कि “भारतीय शेयर बाजार का लंबी अवधि का भविष्य बहुत अच्छा है” और वह भारत में और पैसा लगाएंगे।
मोबियस ने कहा, “यह अडानी की समस्या है। भारत अभी भी मजबूत ताकत से आगे की ओर जा रहा है। यह अपार संभावनाओं वाला एक अविश्वसनीय देश है। मुझे लगता है कि यह शेयर बाजार में अक्सर देखे जाने वाले स्कैंडलों में से एक है और यह जल्द ही गुजर जाएगा।”
अडानी ग्रुप की ओर से अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को वापस लिए जाने पर मोबियस ने कहा, “अडानी कंपनियों में हमारी दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि वे हमारे निवेश मानदंडों को पूरा नहीं करते थे, खासकर कर्ज से जुड़े मानंदडों पर।” उन्होंने बताया कि उनका इनवेस्टमेंट फर्म आमतौर पर छोटी कंपनियों में पैसा लगाने पर फोकस करता है।