एलआईसी के आने वाले आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान हो गया है. जानकारी के मुताबिक निवेशक 902-949 रुपये के प्राइस बैंड पर शेयरों के लिये बोली लगा सकते हैं. आईपीओ अगले हफ्ते 4 मई को खुलेगा और निवेशक 9 मई तक इसमें अपनी एप्लीकेशन दे सकते हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इस पब्लिक ऑफर के जरिये सरकार करीब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इस इश्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिये रिजर्व होगा. वहीं पूरे इश्यू का 35 प्रतिशत हिस्सा छोटे निवेशकों के लिये होगा. प्राइस बैंड के आधार पर निवेशक कम से कम 15 शेयर के लिये बोली लगा सकेंगे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आईपीओ के जरिए सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपए मिलेंगे. आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपए बैठता है.
इश्यू साइज में लगातार कटौती की गई है हालांकि इश्यू साइज घटाने के बाद भी ये देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है. एलआईसी के आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा छोटे निवेशकों को जोड़ने के लिये एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसी धारकों को डिस्काउंट देने का भी ऐलान किया गया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
संभावना है कि इश्यू की लिस्टिंग 17-18 मई को होगी. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 मई को खुलेगा. सूत्रों के मुताबिक, एलआईसी आईपीओ में 4 से 5 ग्लोबल एंकर निवेशक बोली लगा सकते हैं. इसके अलावा, घरेलू एंकर निवेशक भी आईपीओ में शामिल हो सकते हैं.