रूस के काज़ान में प्राइमरी स्कूल में 2 किशोरों ने गोलीबारी की जिसमें 12 बच्चे मारे गए और कम से कम 30 अन्य घायल हुए।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
काज़ान में प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी, मगंलवार को रूस के तातारिस्तान गणराज्य के केन्द्र काज़ान में एक प्राइमरी स्कूल में 14 और 17 साल के दो किशोरों ने फ़ायरिंग की। रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने इस घटना में मरने वालों के परिजनों से हमदर्दी जतायी और घायलों को तुरंत मेडिकल मदद पहुंचने के निर्देश दिए। रूसी राष्ट्रपति की ओर से निर्देश जारी होते ही, डॉक्टरों की टीम और दवाओं के साथ एक हवाई जहाज़ काज़ान रवाना हुआ।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रूसी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने देश के टीवी चैनल-1 को बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा और आपात मामलों के मंत्री सहित सरकारी प्रतिनिधि भी इस राहत टीम के साथ रवाना हुए हैं। रूस की फ़ेडरल सुरक्षा एजेंसी पिछले एक साल के दौरान ऐसे कई स्टूडेन्ट्स और युवाओं को गिरफ़्तार कर चुकी है जो स्कूलों मे फ़ायरिंग का इरादा रखते थे।
(सौ. पी.टी.)