नई दिल्ली: कोरोना के केस सरकारी आंकड़ों, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या एक बार फिर चार हज़ार के पार पहुँच गयी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कोरोना के केस सरकारी आंकड़ों
एक्टिव मरीजों में कमी के बीच मौतों पर नियंत्रण नहीं मिल पाना अभी भी परेशानी का सबब बना हुआ है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4077 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 70 हजार 284 हो गई है. वहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 46 लाख से ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 18,32,950 मरीजों के कोरोना जांच की गई, जिसके बाद पॉजिटिविटी रेट 16.97 फीसदी हो गया है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कई राज्यों में टीके की कमी के शिकायत के बीच अब तक 18,22,20164 लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में 18,32,950 लोगों को इसका टीका लगाया गया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें