27 C
Mumbai
Monday, November 18, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कोविड बेड की तेज़ी से हो दो गुनी संख्या करने का काम : योगी

लखनऊ: कोविड बेड की तेज़ी से हो दो गुनी संख्या करने का काम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी से अपील की है कि पर्व व त्योहार लोग घर पर ही मनाएं। उन्होंने कहा कि बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। खुले मैदान में 100 से ज्यादा लोग एकत्र न हों। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी मास्क व हैण्ड ग्लव्स का उपयोग अवश्य करें। इसके साथ ही मतदान कर्मी, पुलिसकर्मी व सभी लोग कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करें। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी लोगों को गुणवत्तापरक चिकित्सीय सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मुख्यमंत्री आज वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में न्यूनतम 24 से 36 घण्टे का आक्सीजन बैकअप होना चाहिए। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए सभी जनपदों में कोविड बेड की संख्या दो गुनी करने के लिए पूरी तत्परता से कार्यवाही की जाए।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करे कि सभी मेडिकल काॅलेज एवं 100 से अधिक बेड के अस्पताल अथवा संस्थान के पास स्वयं का आक्सीजन प्लाण्ट हो। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन की कालाबाजारी न होने पाए। आक्सीजन टैंकर को जी0पी0एस0 से जोड़ा जाए तथा स्क्वाएड की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा गृह विभाग आपसी समन्वय से इस कार्य को करें।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं व रेमडेसिविर इंजेक्शन की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी दवाओं व इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एन0एस0ए0 के तहत कार्रवाई की जाए।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here