क्रिकेट की दुनिया का जानामाना नाम रहे युसूफ पठान अब पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीद भी हैं। वे कहते हैं कि क्रिकेट से उन्होंने पूरी तरह से संन्यास ले लिया है, इसलिए अब वे राजनीति में आ गए हैं। अब वे जी-जान से राजनीति करना चाहते हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर से नेता बने युसूफ पठान बहरामपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। यूसूफ पठान को तृणमूल कांग्रेस से टिकट दिया गया है। युसूफ पठान ने वर्ष 2021 में क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया था।
सूफ पठान अपने छक्कों के लिए क्रिकेट प्रेमियों के प्रिय थे। युसूफ पठान कहते हैं कि हर दिन उनमें राजनीति को लेकर आत्मविश्वास आता जा रहा है। वे कहते हैं कि इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उनके लिए बहुत सम्मानीय हैं। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि युसूफ पठान अधीर रंजन चौधरी के लिए बड़ी चुनौती बन रहे हैं।
वहीं युसूफ पठान कहते हैं कि, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैं ऐसी जगह पर आया हूं जहां लोग मुझसे कह रहे हैं ‘आप को हम यहां से जाने नहीं देंगे’। उन्होंने बताया कि लोग उनको अपने बेटे, दोस्त और भाई के रूप में स्वीकार कर चुके हैं। चुनाव का परिणाम जो भी हो, मैं यहां की जनता से हमेशा जुड़ा रहूंगा।
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बारे में यूसुफ पठान ने कहा कि लोगों का आरोप है कि वे यहां रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए आवश्यक केंद्रीय अनुदान लाने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीत जाते हैं तो प्रवासी श्रमिकों को रोकने नौकरी के अवसर पैदा करने, विश्वस्तरीय खेल परिसर का निर्माण करना आदि के लिए काम करूंगा।