काबुल के और करीब, अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान एक के बाद एक प्रांतों पर कब्ज़ा करता जा रहा है, उसने अबतक 10 प्रांतीय राजधानियों पर पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया और अब उसका अगला निशाना राजधानी काबुल है जिससे वह महज़ 150 किलोमीटर दूर रह गया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
जानकारी के मुताबिक तालिबान अब गवर्नर कार्यालय सहित गजनी शहर में सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नियंत्रित कर लिया है। प्रांतीय परिषद के प्रमुख नासिर अहमद फकीरी के हवाले से बताया, “तालिबान ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों- राज्यपाल कार्यालय, पुलिस मुख्यालय और जेल पर नियंत्रण कर लिया।”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
फकीरी ने कहा कि क्षेत्र में विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच लड़ाई जारी है। हालांकि शहर का एक बड़ा हिस्सा विद्रोहियों के हाथों में है। अफगानिस्तान के दो अधिकारियों और तालिबान संगठन की ओर से कहा गया कि उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार को प्रांतीय राजधानी गजनी पर कब्जा कर लिया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के बीच इस साल की शुरुआत से करीब चार लाख लोग विस्थापित हुए हैं, खासकर मई में बड़ी संख्या में लोग विस्थापन के लिए मजबूर हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।