चुनाव आयोग ने इस बार महाराष्ट्र-झारखंड और उपचुनाव में प्रलोभन देने के लिए होने वाले नकदी वितरण और नशा तस्करी समेत तमाम गलत कामों पर शिकंजा कसा है। आयोग ने चुनाव में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। यह महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले सात गुना ज्यादा है। महाराष्ट्र और झारखंड से इस बार कुल मिलाकर 858 करोड़ रुपये की संपत्ति और नकदी जब्त की गई। जबकि पिछले चुनाव में महाराष्ट्र से 103.61 करोड़ और झारखंड से 18.76 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।