उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों में बदलाव किया गया है। रेल प्रशासन ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग व गोरखपुर कैंट से कुसुम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य के चलते टूंडला होकर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनों को दो दिन के लिए रद्द किया है।
वहीं कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा। प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रद्द की गईं ट्रेनों में गरीब रथ एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, आम्रपाली एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर स्पेशल, गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल, नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेनें हैं। ये ट्रेनें 11 व 12 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। वहीं कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा।