ओडिशा के ढेंकनाल जिले में पैसे ठगने का मामला सामने आया है। दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताकर सरकारी अधिकारियों से पैसे वसूलने का काम करते थे। पुलिस ने रविवार को मामले की जानकारी दी। दोनों भाईयों को शनिवार को ढेंकनाल शहर में उनके घर से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों भाईयों ने बड़ी संख्या में लोगों से ऋण लिया है, जिसे वो चुकाने में सक्षम नहीं थे, इसलिए उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को धोखा देने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी खुद को ईडी भुवनेश्वर के अतिरिक्त निदेशक बताकर राज्य के कई विभागों के सरकारी अधिकारियों को फोन करते थे।
गौरतलब है कि आरोपी कुछ अधिकारियों से पैसे लेने में सफल रहे, शुरुआती जांच में पता चला है कि कुल मिलाकर 16 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया था। वे अक्सर गूगल पे समेत अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा ऐंठते थे।
एक एसटीएफ अधिकारी ने कहा कि उन्हें छत्रपुर के उप कलेक्टर देबदत्त मोहंता द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि उनके पास से एक लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, पांच मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और चेकबुक, फर्जी आईडी कार्ड और 17 एटीएम कार्ड जब्त किए गए।