30 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

नया स्मार्टफोन Y72 5G वीवो ने किया लॉन्च, जिसकी कीमत 20,990 रुपये मात्र

वीवो ने गुरुवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y72 5G लॉन्च किया है. नया वीवो फोन Vivo Y72 का वर्जन होगा, जिसे मार्च में थाइलैंड में लॉन्च किया गया था. इसके मेन फीचर्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर शामिल हैं. इसमें बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा गेम मोड और एस्पोर्ट्स मोड दिया गया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

Vivo Y72 5G की भारतीय बाजार में कीमत 20,990 रुपये इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इस फोन को आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, बजाज ईएमआई स्टोर और वीवो इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा.

लॉन्च ऑफर्स में, Vivo Y72 5G पर HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटत महिंद्रा क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ 999 रुपये में छह महीनों के लिए वन टाइम स्क्रीन रिप्लेस्मेंट और 10 हजार रुपये के जियो बेनेफिट्स का भी ऑफर है. इसमें 12 महीने तक के नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मौजूद हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Vivo Y72 5G के कैमरा की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.79 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.4 लेंस के साथ शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/1.8 लेंस के साथ दिया गया है.

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Funtouch OS 11.1 मौजूद है. इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले 1,080×2,408 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 480 SoC प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन 164.15×75.35×8.40mm और 185.5 ग्राम वजन के साथ आता है.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here