27 C
Mumbai
Monday, November 18, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पेट्रोल 40 रुपये सस्ता हुआ एक झटके में, बड़ी राहत पड़ोसी दी देश ने

वित्तीय संकट का सामना कर रहे श्रीलंका की सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। ऊर्जा मंत्री कंचन विजयशेखर ने पेट्रोल की कीमत में कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि इसकी नई कीमत अब 410 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर होगी। कटौती से पहले पेट्रोल 450 श्रीलंका रुपये के भाव पर बिक रहा था।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

डीजल अब पेट्रोल से महंगा: सरकार के इस कदम से देश में पहली बार डीजल पेट्रोल से अधिक महंगा हो गया। श्रीलंका में डीजल की कीमत अब भी 430 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। सार्वजनिक परिवहन के लिए डीजल का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वहीं, एक से दूसरे इलाके में व्यापारियों के सामान ले जाने के लिए जिन गाड़ियों का इस्तेमाल होता है उनमें भी डीजल की खपत ज्यादा है।   

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

किसे राहत, किसे झटका: पेट्रोल की कीमत में कटौती से आम लोगों को सीधी राहत तो मिलेगी लेकिन व्यापारियों की मुश्किलें अब भी जस की तस हैं। ऐसे लोगों के लिए डीजल की कीमत में कटौती नहीं होना झटके की तरह है। बहरहाल, सरकार के इस फैसले के बाद लंका इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भी कहा है कि वह सरकारी मूल्य स्तर के अनुरूप पेट्रोल की कीमतों में कटौती करेगी।

बता दें कि श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और यहां महंगाई ऐतिहासिक स्तर पर है। सितंबर में मुद्रास्फीति अगस्त में दर्ज 64.3% से बढ़कर 69.8% थी। डीजल के दाम में कटौती होने की स्थिति में महंगाई पर राहत की उम्मीद की जा सकती थी। हालांकि, श्रीलंका की सरकार ने सिर्फ पेट्रोल के दाम पर राहत दी है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और यहां महंगाई ऐतिहासिक स्तर पर है। सितंबर में मुद्रास्फीति अगस्त में दर्ज 64.3% से बढ़कर 69.8% थी। डीजल के दाम में कटौती होने की स्थिति में महंगाई पर राहत की उम्मीद की जा सकती थी। हालांकि, श्रीलंका की सरकार ने सिर्फ पेट्रोल के दाम पर राहत दी है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here