30 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

फारुख अब्दुल्ला का बीजेपी पर हमला: बोले- बीजेपी यूपी जीतने के लिए फैला रही है नफरत, पूछा- बालाकोट से बतायें क्या मिला ?

पाकिस्तान के खिलाफ किए गए बालाकोट स्ट्राइक पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला ने ने बीजेपी पर यूपी जीतने के लिए नफरत फैलाने का भी आरोप लगाते हुए पूछा है कि बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक से हमने क्या पाया। क्या लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल थोड़ी बदल गई

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “बालाकोट! बालाकोट! क्या लाइन (एलओसी) बदल गई? क्या हमें पाकिस्तान से जमीन का कोई टुकड़ा वापस मिला? लाइन अभी भी वही है। हमने वहां अपना विमान गिराया। हमें क्या मिला? बीजेपी फिर सत्ता में आई। वे आज भी यही कर रहे हैं। वे यूपी जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं।”

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बालाकोट एयरस्ट्राइक 26 फरवरी 2019 को किया गया था। भारत ने पाकिस्तान के साथ लगी नियंत्रण रेखा को पार कर बालाकोट में हवाई हमला किया था। तब भारत ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले का बदला लिया।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बालाकोट एयर एयरस्ट्राइक लोकसभा चुनाव से पहले किया गया, जिसे लेकर तब राजनीति गरमा गई थी और विपक्ष पार्टियों ने इस एयरस्ट्राइक को लेकर सरकार को घेरा था। बालाकोट स्ट्राइक से दो हफ्ते पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पास सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here