राकांपा-एसपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई में पीएम मोदी का रोड-शो भाजपा और गठबंधन पार्टियों को नुकसान पहुंचाएगी। दरअसल, राकांपा-एसपी नेता ने घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों के मरने के बावजूद प्रधानमंत्री ने इलाके में अपना रोड शो जारी रखा।
क्लाइड क्रैस्टो ने एक बयान में कहा कि जब घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में जान गंवाने वालों के परिवार शोक में थे, तब पीएम मोदी ने उसी इलाके में अपना रोड शो किया। बता दें कि होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 लोग घायल भी हुए थे।
20 मई को मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य छह इलाकों में चुनाव होने वाला है। इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने भाजपा और सहयोगी पार्टियों (शिवसेना और राकांपा) के उम्मीदवारों के समर्थन के लिए यहां मेगा रोड-शो किया। यह रोड शो घाटकोपर के अशोक सिल्क मिल्स से शुरू होकर पार्श्वनाथ चौक पर खत्म हुआ।
इस रैली को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, “मुंबई वालों के जख्मों में नमक छिड़कने के लिए मेट्रो और लोकल ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया गया, जिससे की पीएम मोदी के रोड-शो को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़कों को भी अवरुद्ध किया गया।” पार्टी के प्रवक्ता ने आगे कहा, “लोकल ट्रेन और मेट्रो सेवाओं को क्यों रद्द किया गया? इससे भीड़भाड़ के कारण यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था। महाराष्ट्र सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?”
राकांपा-एसपी नेता ने दावा किया कि यह बहुत चतुराई से किया गया था, ताकि लोगों को रोड-शो के रास्ते से घर जाने के लिए मजबूर किया जा सके। इससे ऐसा लगेगा कि मोदी के रोड-शो में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा, “16 लोगों की जान जाने और कई अन्य लोगों के घायल होने के बावजूद अपना भाजपा ने अपना रोड-शो जारी रखा। यह रोड शो भाजपा और सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए नुकसान साबित होगा।” क्रैस्टो ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए मुंबई वालों को परेशान करने के लिए भाजपा को इसका अंजाम भुगतना होगा।