उत्तर प्रदेश के मथुरा में लगातार तीन दिन की बरसात ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। वहीं नगर निगम की व्यवस्थाओं की कलई खोल कर रख दी। हालत यह थे कि रविवार सुबह पूरे शहर में पानी ही पानी दिख रहा था। जिस सड़क या कॉलोनी में निकलो, वहीं पानी। इससे लोग घरों में कैद होकर रह गए।
यहां औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर दो फुट पानी भरा रहा। निचले हिस्से की दुकानों व घरों में पानी भर गया। हाइवे की सर्विस लेन पर पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश से नाले-नालियां चौक हो गईं। इसकी वजह से कॉलोनियों में पता ही नहीं चल रहा था कि नाला कहां है।
गुरुद्वारे से होलीगेट, छत्ता बाजार, आर्य समाज रोड, कोतवाली रोड, कोतवाली से भैंस बहोरा रोड, भरतपुर गेट से भैंस बहोरा, ब्रज नगर, घीया मंडी, डीग गेट, भूतेश्वर रेलवे पुल, कृष्णानगर बाजार तक पानी भरा हुआ था। हाइवे की सर्विस लेन पर गोवर्धन चौराहा से लेकर टाउनशिप तक यही हाल दिखा। इसके बाद पन्ना पोखर स्थित औद्योगिक क्षेत्र, नरहौली चौराहा से धौलीप्याऊ मार्ग, मयूर विहार, टैंक चौराहा, ब्रज नगर, भैंस बहोरा मार्ग भी जलमग्न नजर आया।
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित थाना हाइवे में भी लगातार बारिश होने से पानी भर गया। यहां ट्रैक्टर में पंप सेट लगाकर पानी निकाला गया। इसके बाद ही काम सुचारू हो सका। श्रम कार्यालय भी पूरी तरह पानी से घिरा रहा। पानी अंदर तक भरने से फाइलें भी भीग गईं।
भूतेश्वर, नए बस स्टैंड और छावनी रेलवे अंडर पास के नीचे जलभराव होने से कई वाहन फंस गए। कोई वाहन न फंसे इसके लिए पुलिस ने लोगों बैरियर लगाकर इनकी तरफ जाने से रोक दिया। भरा रहा। हालांकि इस दौरान कई वाहन सवार पुलिस वालों से उलझते हुए दिखे। पैदल राहगीर दोनों पुलों के ऊपर से रेलवे ट्रेक को पार कर दूसरी तरफ गए।
इन कॉलोनियों, बाजारों में भरा पानी
चंद्रपुरी, मोतीकुंज, चंदनवन, ब्रज नगर, कैलाश नगर, राधिका विहार, आंबेडकर नगर, द्वारिकापुरी, कृष्णा विहार, जनकपुरी, नवनीत नगर, कंकाली रोड, अंबाखार, झींगुरपुरा, बहादुरपुरा, अंतापाड़ा, रोटी गोदाम, सदर बाजार सहित महोली रोड स्थित 6 से अधिक कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं होलीगेट, क्वालिटी रोड, आर्यसमाज रोड, कोतवाली रोड, गोविंद गंज, घीया मंडी, चौक बाजार, छत्ता बाजार, महोली रोड, सौंख रोड स्थित बाजारों में दुकानों में भी पानी भर गया। दोपहर में बारिश थमने के बाद लोग घरों और दुकानों से पानी निकालते दिखे।
टाउनशिप क्षेत्र के गांव बाद में बारिश के कारण बरेली राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण वाहनों को सर्विस लेन से निकाला गया। इसी सर्विस लेन पर पानी भरने से दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर जाम लग गया। इससे वाहनों की कतारें लग गईं।
अब तो यह रोजाना की बात हो गई है। जलभराव में न जाने कब निजात मिलेगी। मुख्य मार्गों पर पानी भरने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है।