श्रीलंका में संकट और भी गहरा गया है, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन से फ़रार हो गए हैं जबकि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति राजपक्षे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है वहीं प्रधानमंत्री रानील विक्रमासिंहे ने राष्ट्रपति के फ़रार हो जाने के बाद सरकार की अपात बैठक बुलाई है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हवाई फ़ायरिंग की है।
स्थानीय टीवी चैनल ने दिखाया कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में दाख़िल हो रहे हैं जहां कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। पुलिस ने रुकावटें भी लगाई थीं, हवाई फ़ायरिंग भी की और आंसू गैस के गोले भी फ़ायर किए मगर प्रदर्शनकारी फिर भी राष्ट्रपति भवन के भीतर घुस गए।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
राष्ट्रपति राजपक्षे जब आर्थिक संकट को हल करने में नाकाम हो गए तो उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शनों में तेज़ी आ गई।
पुलिस ने कर्फ़्यू का एलान किया तो प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि पुलिस प्रमुख के ख़िलाफ़ अदालती कार्यवाही शुरू कर देंगे जिसके बाद कर्फ़्यू हटा लिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने दूसरे शहरों से रेलवे को मजबूर किया कि उन्हें राजधानी कोलम्बो पहुंचाए। संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपील की थी कि सरकार और प्रदर्शनकारी दोनों यह कोशिश करें कि प्रदर्शनों के दौरान कोई हिंसा न हो।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
22 मिलियन की आबादी वाला श्रीलंका इस साल की शुरुआत से गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है और वहां खाने पीने की चीज़ों और ईंधन की भारी कमी हो गई है।