नई दिल्ली: दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से शामिल सर गंगाराम अस्पताल ने ऑक्सीजन संकट को लेकर इमरजेंसी संदेश जारी किया है. अस्पताल ने बताया है कि पिछले 24 घंटों यहां भर्ती 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल की ओर से शुक्रवार की सुबह 8 बजे के लगभग एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
60 मरीजों की जान खतरे में
अस्पताल ने बताया है कि उसके पास बस दो घंटों की और ऑक्सीजन बची है और 60 मरीजों की जान खतरे में है. अस्पताल ने कहा कि ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करके उसकी मदद की जाए. सूत्रों का कहना है कि ऑक्सीजन प्रेशर में गिरावट की वजह से मरीजों की मौत हुई हो सकती है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
तुरंत मदद की गुहार
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है. अगले दो घंटों के लिए ऑक्सीजन बची है. वेंटिलेटर्स और बाइपैप प्रभावी रूप से काम नहीं कर रहे हैं. आईसीयू और इमरजेंसी में मैनुअल वेंटिलेशन का सहारा ले रहे हैं. बहुत बड़ा संकट पैदा हो सकता है. 60 मरीजों की जान खतरे में हैं. तुरंत मदद की जरूरत है.’
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मैक्स ‘स्मार्ट साकेत’ अस्पताल में पहुंची ऑक्सीजन
जानकारी के मुताबिक गंगाराम अस्पताल में लगभग 500 कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है. उधर ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मैक्स ‘स्मार्ट साकेत’ अस्पताल में 3 घंटे का ऑक्सीजन का स्टॉक पहुंच गया है. ‘स्मार्ट साकेत’ पूरी तरह कोविड अस्पताल है.