पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि भारत अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है. हामिद अंसारी ने ये बातें इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.
हामिद अंसारी ने कहा कि हालिया सालों में ऐसे ट्रेंड्स उभरे हैं जो पहले से स्थापित नागरिक राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की काल्पनिक व्यवस्था को लागू करते हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
अंसारी ने कहा, ये चुनावी बहुमत को धार्मिक बहुमत के रूप में पेश करते हैं और राजनीतिक शक्ति पर एकाधिकार करना चाहते हैं. ऐसे लोग चाहते हैं कि लोगों को उनकी आस्था के आधार पर बांट दिया जाए और असुरक्षा को बढ़ावा दिया जाए.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इस कार्यक्रम में अंसारी की बातों को अमेरिकी सांसदों का साथ भी मिला. इस कार्यक्रम में अमेरिकी सांसद एड मर्की, जिम मैकगवर्न, एंडी लेविन और जेमी रस्किन भी शामिल हुए थे. इन तीनों ने भी यहां भारत के खिलाफ बातें कहीं.
उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि भारत सरकार अल्पसंख्यकों की प्रथाओं को टारगेट कर रही है और ऐसा माहौल बना रही है जो हिंसा और भेदभाव को बढ़ा रही है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इस दौरान जेमी रस्किन ने कहा कि भारत में धार्मिक अधिनायकवाद और भेदभाव की समस्याएं बढ़ी हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि भारत धार्मिक स्वतंत्रता और सहिष्णुता के रास्ते पर बना रहे.
वहीं, एंडी लेविन ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र आज पिछड़ रहा है. वहां मानवाधिकारों पर हमले और धार्मिक राष्ट्रवाद बढ़ रहा है.