29 C
Mumbai
Thursday, May 9, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

हुज़ूर के स्वास्थ्य मंत्री जी का एक और दावा बोले देश के 180 जिलों में पिछले हफ्ते से नहीं आए कोरोना के नए मामले

नई दिल्ली: हुज़ूर के स्वास्थ्य मंत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कोरोना के प्रबंधन के लिए गठित मंत्री समूह की 25 वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों से देश के 180 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, पिछले 14 दिनों से देश के 18 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, पिछले 21 दिनों में 54 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

हुज़ूर के स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 1.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, 0.39 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3.70 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं। उन्होंने बताया कि देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 4 लाख से ज्यादा है लेकिन संतोष की बात है कि 3,18,609 मामले ठीक भी हुए हैं। 
वैक्सीन की दूसरी डोज भी लें लोगडॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लेनी चाहिए, तभी पूरा बचाव संभव होगा।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे मौजूदा वैक्सीन का 70 फीसदी दूसरी डोज लगाने में लगाए बाकी 30 प्रतिशत नए लोगों को लगाए। उन्होंने बताया  कि 17.49 करोड़ डोज से ज्यादा राज्यों को दिए जा चुके हैं।
25 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में मौजूदा समय में 25 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की है। अभी 18 लाख तक टेस्ट रोज किए जा रहे हैं। अब तक 30 करोड़ लोगो का टेस्ट किया जा चुका है। 

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here